झाझा. अवैध विद्युत का उपयोग करने पर सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर के दिशा-निर्देश पर कनीय अभियंता आदित्य कुमार ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चरघरा गांव निवासी आनंदी साह की पत्नी शकुंवा देवी पर 12 हजार 6 सौ 79 रुपये, चरघरा निवासी महादेव साह की पत्नी सरस्वती देवी पर 19 हजार 9 सौ 96 रुपये, अजय साह की पत्नी रीता देवी पर 22 हजार 5 सौ 38 रुपये, श्यामसुंदर विश्वकर्मा की पत्नी शकुंतला देवी पर 51 हजार 4 सौ 02 रुपये तथा बलियाडीह गांव निवासी सुधीर यादव पर 15 हजार 9 सौ 82 रुपये का बकाया है. यह सभी अवैध विद्युत का उपयोग कर राजस्व की हानि पहुंचा रहे थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है