Jamui News : दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

प्राथमिकी दर्ज कर हो रही आगे की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:19 PM

चंद्रमंडीह .

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनघरा गांव में विद्युत विभाग द्वारा चलाये गये जांच अभियान में दो लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये जाने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी देते विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कृष्णकांत कुमार ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. जांच दल जब तीनघरा गांव पहुंचा, तो पप्पू पांडेय पिता जनार्दन पांडेय अपने परिसर में स्मार्ट मीटर से पहले सर्विस तार को काटकर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाये गये. इन पर पूर्व से 73529 रुपये का बकाया भी है. अवैध रूप से बिजली उपभोग करने के कारण विभाग को 5440 रुपये राजस्व की हानि हुई. ऐसे में उन पर कुल 78969 रुपये देय राशि निर्धारित की गयी है. इसके बाद जांच दल जब पवन पांडेय पिता जनार्दन पांडेय के घर पहुंची, तो वे बिलजी पोल से आये सर्विस तार को स्मार्ट मीटर से पहले काटकर मीटर को बायपास करते हुए अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाये गये. इससे विभाग को कुल 22971 रुपये के राजस्व की हानि हुई है. इनका पूर्व से 941 रुपये बकाया भी है. ऐसे में इन्हें कुल 23912 रुपये देय राशि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि संबंधित दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु चकाई थाना में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version