क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ करने को लेकर करायी प्राथमिकी

मोती हॉस्पिटल के संचालक ने असामाजिक तत्वों पर लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:47 PM

मोती हॉस्पिटल के संचालक ने असामाजिक तत्वों पर लगाया आरोप जमुई. जिला मुख्यालय के महिसौड़ी स्थित मोती हॉस्पिटल में रविवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करने के साथ जमकर उत्पात मचाया था. मामले को लेकर हॉस्पिटल संचालक मो मोतीउल्लाह ने सदर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि शनिवार को आमीन निवासी मो मुस्ताक, मो शमशेर, मो जमशेद, मो छोटन, दुलारी खातून सहित अन्य लोग मेरे क्लिनिक पर आकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करने लगा. इस दौरान उक्त लोगों ने हमसे पांच लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की. उन्होंने बताया कि मो मुश्ताक ने पूर्व में मुझसे कर्ज के रूप में तीन लाख रुपये लिया है. जब मैंने वह पैसा वापस मांगा तब उन्होंने कहा कि पैसा उन्होंने रंगदारी के रूप में लिया था और अब मुझे और पांच लाख रुपये देना पड़ेगा. इसके बाद क्लिनिक के ऊपर स्थित मेरे कमरा में घुस गया और मो मुश्ताक, मो शमशेर ने मुझ पर पिस्तौल तान दिया. उसके पुत्र मो जमशेद, मो छोटन ने अलमारी में रखा 18-19 भर सोना व अस्सी हजार रुपये नकद निकाल लिया और धमकी देते हुए कहा कि अगर हो-हल्ला किया तो गोली मार देंगे. जब उक्त लोग वहां से निकलने लगे तो मैं भी उनके पीछे क्लिनिक आया तो सभी ने मिलकर पुन: मेरे साथ मारपीट करने लगा. इससे मैं घायल हो गया और सदर अस्पताल में अपना इलाज करवाया. इसे लेकर पुलिस सदर थाना कांड संख्या 754/24 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version