9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डू सिंह हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज, दो भाईयों को किया नामजद

मृतक गुड्डू सिंह के पुत्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी, आरोपित फरार

सोनो. केवाली में शुक्रवार की शाम गोली मारकर गुड्डू सिंह की हत्या किये जाने की घटना में मृतक के पुत्र गुलशन कुमार ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में केवाली निवासी योगेंद्र सिंह के दोनों पुत्र सुमन कुमार उर्फ सोनू और गुलशन कुमार को नामजद किया गया है. आवेदन में मृतक के पुत्र गुलशन ने लिखा कि बीते 20 सितंबर की शाम 6 बजे लगभग दोनों आरोपित मेरे घर आए और मेरे पिता गुड्डू सिंह को पंचायत की मीटिंग में जाने को कहा. पिता के साथ मैं और मेरे चाचा अवधेश कुमार सिंह भी गये. पंचायत भवन के समीप अचानक सुमन कुमार उर्फ सोनू ने जान मारने की नीयत से मेरे पिता पर गोली चला दी जो उन्हें नहीं लगी. तभी सोनू ने मेरे पिता को पकड़ लिया और उसके भाई गुलशन ने पिता के सीने पर बाएं ओर गोली मार दी. गोली लगते ही पिताजी गिर गये. हमलोग आरोपित को पकड़ना चाहे तो दोनों आरोपित भाई हाथ में पिस्टल लहराते हुए यह कहते वहां से निकल गये कि जो भी हमसे सटेगा उसे मार देंगे. हमलोग घायल पिता को ऑटो से सोनो अस्पताल लाए जहां से तुरंत उन्हें जमुई रेफर कर दिया और जमुई जाने के क्रम में रास्ते में ही पिताजी की मौत हो गयी. आवेदन में बताया गया कि आरोपित गुलशन एक आपराधिक प्रवृति का है और लखीसराय जेल से छूटकर आया था. प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 309/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई में लग गयी है.

कोट:

गुड्डू सिंह की हत्या मामले में उनके पुत्र के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपित फरार है. पुलिस रात से ही संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

संतोष कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक झाझा सह प्रभारी थानाध्यक्ष, सोनो थाना

घटना के बाद आरोपित फरार, रात भर छापेमारी करती रही पुलिस

गोली मारने के बाद आरोपित दोनो भाई फौरन घटना स्थल से फरार हो गया था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित गुलशन और सोनू के परिवार सदस्य भी घर में ताला लगाकर चले गये. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा अंचल के पुनि सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा जवानों के साथ हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान में लगे रहे. पर सपॅलता नहीं मिली.चर्चा है कि आरोपित गुलशन का आपराधिक इतिहास है.

शव के घर पहुंचते ही चीत्कार से से माहौल हुआ गमगीन

फोटो 19 शव के समीप ग्रामीणों की भीड़, फोटो 20 विलाप करती महिलाएं.

सोनो. शुक्रवार की शाम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल केवाली दक्षिण टोला निवासी गुड्डू कुमार सिंह (45) की मृत्यु सदर अस्पताल जमुई पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही हो गयी. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात भर आवश्यक कार्रवाई हेतु शव जमुई में ही रहा. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को गुड्डू के पार्थिव शरीर को केवाली उनके घर लाया गया. शव के आते ही महिलाओं के क्रंदन और चीत्कार से माहौल बेहद गमगीन हो गया. चीत्कार करती पत्नी बेसुध हो रही थी. मां गिरिजा देवी, पिता सकलदेव सिंह, दोनों पुत्र, छोटे भाई पप्पू सभी रे रहे थे. शनिवार को ही बरनार नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बच्चे अनाथ हो गए अब कैसे चलेगा गृहस्थी, सरकार न्याय करे : पत्नी

मृतक गुड्डू कुमार सिंह की पत्नी रो रोकर कह रही थी कि हमारे बच्चे अनाथ हो गये अब घर कैसे चलेगा. मां गिरिजा देवी ने बताया कि मेरे बेटे को बिना किसी गुनाह के मार दिया. वह तो सीधा सादा किसान था. सरकार दोषी को सजा दे. पिता सकल देव सिंह ने कहा कि मेरे पुत्र को क्यों मारा मुझे पता नहीं है. कोई पुरानी रंजिश नहीं थी. पड़ोसी अरुण कुमार सिंह ने आरोपित दोनों भाइयों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें दंडित करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें