बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ीबाग व भगरार गांव में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:38 PM

खैरा. बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बड़ीबाग व भगरार गांव में छापेमारी की. इस दौरान छह लोगों को बिजली चोरी का दोषी पाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने खैरा थाना में मामला दर्ज कराया है. उनके अनुसार, बड़ीबाग गांव में द्वारिका यादव, पिता भुनेश्वर यादव पर 22 हजार 407 रुपये, भासो यादव पिता स्व. केशो यादव पर 35 हजार 44 रुपये, शंकर यादव पिता सरयुग यादव पर 13 हजार 7 सौ 57 का जुर्माना लगाया गया है. भगरार गांव में बजरंगी राय पिता दौलत राय पर 17 हजार 383 रुपये, जयंती देवी पति बलभद्र मोदी पर 17 हजार 74 रुपये और धनेश्वरी देवी पति शिवनंदन यादव पर 25 हजार 4 सौ 59 का जुर्माना लगाया गया है. इस कार्रवाई के दौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ दिलीप कुमार चौधरी, तकनीकी अनिल कुमार पासवान, मानवबल अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार, और जितेंद्र कुमार रावत की टीम ने छापेमारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version