13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी पर करायी प्राथमिकी

बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने व बैनर लगाने का मामला

झाझा. बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय खोले जाने व बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार करने को लेकर एक प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सीओ निशा सिंह ने बताया कि सोमवार 11:30 बजे सूचना मिली कि प्रखंड क्षेत्र के टहवा गांव में किसी राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति के एक निजी व्यक्ति के बरामदे पर बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, संजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोग भाग निकले. इस क्रम में पाया गया कि सड़क किनारे स्थित एक निजी भवन में लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के प्रत्याशी डॉ जगदीश प्रसाद का बैनर लगा हुआ है. बैनर के बाबत मकान मालिक से पूछताछ की गयी तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन व सरकारी आदेश का अनुपालन न करने पर प्रत्याशी के साथ जमीन मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जानी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें