11 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
लक्ष्मीपुर. विद्युत विभाग ने प्रखंड अंतर्गत बलजोरा व आनंदपुर गांव में छापेमारी की. अभियान के दौरान कुल 11 लोग को बिजली चोरी कर उपयोग करते पाया गया. सभी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है. छापेमारी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता आर्यन राज के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने ही प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेई आर्यन राज के बताया कि बलजोरा गांव के सुकदेव टुड्डू पिता भगलू टुड्डू, अरुण कुमार पिता झोधन हंसदा, पप्पू सोरेन पिता गणेश सोरेन, नरेश यादव पिता खीरू यादव, विभा देवी पति पप्पू यादव सुनीता देवी पति बिनोद यादव पर बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ है. वहीं आनंदपुर गांव के शंकर यादव पिता तुलसी यादव, भुनेश्वर यादव पिता टुकन यादव, राम इकबाल साव पिता श्यामलाल साव तथा बिनोद कुमार रजक पिता मनोहर रजक पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति को छोड़ सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. फिर भी ये लोग मीटर को बाईपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे. साथ ही रिचार्ज भी नहीं करा रहे थे. दो व्यक्ति बिना मीटर के बिजली चोरी कर जला रहे थे. बिजली चोरी के जुर्म में सभी पर जुर्माना लगाया गया है. सुकदेव टुड्डू पर 65422 रुपये, अरुण कुमार पर 59268 रुपये, पप्पू सोरेन पर 8997 रुपये, नरेश यादव पर 25429 रुपये, विभा देवी पर 15323 रुपये, सुनीता देवी पर 29544 रुपये, शंकर यादव पर 18396 रुपये, भुनेश्वर यादव पर 18675 रुपये, राम इकबाल साव पर 47533 रुपये, तथा बिनोद कुमार रजक पर 58381 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सभी पर विद्युत अधिनियम 2003 के धारा 135 के तहत थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है