सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के डोकली गांव में विद्युत विभाग ने छापेमारी की. इसमें पांच घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया. इनके विरुद्ध सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने सोनो थानाध्यक्ष को दिये अपने आवेदन में बताया है कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर की जांच, बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेदन, बिजली चोरी के विरुद्ध जांच व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, रामदेव कुमार, मुरारी कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के डोकली गांव में छापेमारी की गयी. इसमें गांव में पांच घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. उन्होंने बताया कि डोकली निवासी सुल्तान मियां, आइशा खातून, सुशीला देवी, इंदु देवी व इसी गांव के बिनोद दास के घर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. इन लोगों के आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. विद्युत ऊर्जा चोरी से विभाग को हुई क्षति का मूल्यांकन करते हुए सबों पर जुर्माना निर्धारित किया गया. सुल्तान मियां पर 16922 रुपये, आइशा खातून पर 7138 रुपये, सुशीला देवी पर 4650 रुपये, इंदु देवी पर 11953 रुपये व बिनोद दास पर 21975 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावे जेई प्रीतम राज ने इन सबों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर सोनो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है