बिजली चोरी मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

बिजली चोरी के विरुद्ध विभागीय पदाधिकारी द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में चार घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. लिहाजा चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:33 PM

सोनो. बिजली चोरी के विरुद्ध विभागीय पदाधिकारी द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में चार घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. लिहाजा चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरअसल, विद्युत ऊर्जा की चोरी को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज के नेतृत्व में सोनो थाना क्षेत्र के मांगेचपरी, बाबुडीह व करहराचौपाल गांव में बिजली चोरी के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया गया. जांच के दौरान चार घरों में मीटर से बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. जिसके बाद बिजली चोरी के मामले में कनीय अभियंता ने उन लोगों के विरुद्ध न सिर्फ जुर्माना तय किया बल्कि सोनो थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाया. कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया है कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर की जांच, विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेदन, बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार, रामदेव कुमार, मुरारी कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के मांगेचपरी, बाबुडीह व करहरा चौपाल गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी करते हुए मांगेचपरी के चंदर यादव, बाबुडीह के मो असलम व मो मोसबर और करहरा चौपाल गांव के मदन यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. ये सभी अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे. चन्दर यादव पर 7725 रुपये, मो असलम पर बकाया सहित 14513 रुपये, मो मोसबर पर 10789 रुपये व मदन यादव पर 2183 रुपये का जुर्माना लगाया गया है साथ ही सभी चारों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की उचित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version