प्रभात फॉलोअप प्रतिनिधि, जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला में बीते शनिवार को हुए सोनल सिन्हा हत्याकांड मामले में मृतका के मां संध्या देवी द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. इसमें मृतका के पति कुंदन कुमार राम, ससुर भरत राम, सास सरिता देवी, भैसूर चंदन राम, चाचा ससुर गामा राम तथा बुल्लू राम शामिल हैं. सदर थाना में दिये आवेदन में संध्या देवी द्वारा बताया गया कि बीते शनिवार को सोनल सिन्हा अपनी बहन प्रिया सिन्हा के साथ पूजा करने मंदिर गयी थी. पूजा के बाद घर लौटने के दौरान कल्याणपुर हनुमान मंदिर के समीप पहले से घात लगाये सोनल सिन्हा के पति कल्याणपुर मुहल्ला निवासी भरत राम के पुत्र कुंदन कुमार राम ने अचानक सोनल सिन्हा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस दौरान कुंदन ने प्रिया सिन्हा पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया. संध्या देवी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुंदन कुमार राम मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर प्रेम विवाह कर लिया था जिससे उसे एक पुत्र भी है. कुछ दिनों के बाद सोनल सिन्हा कुंदन के साथ नहीं रहना चाहती थी और वह मायका आ गयी. इस दौरान दोनों का विवाद न्यायालय में तलाक का मामला दर्ज करवाया गया था. इसी रंजिश में भरत राम, सरिता देवी, चंदन राम, गामा राम, बुल्लू राम के इशारे पर कुंदन कुमार राम ने घटना को अंजाम दिया है. संध्या देवी ने हत्याकांड में दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार थानाध्यक्ष से लगायी है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चार घंटे बाद ही हत्याकांड के मुख्य आरोपित सनकी पति कुंदन कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है