पंचायत सचिव के साथ मिलकर तीन पंचायतों के मुखिया ने की 96 लाख की हेराफेरी, प्राथमिकी दर्ज
चकाई प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया के द्वारा पंचायत सचिव के साथ मिलकर 15वीं वित्त आयोग योजना मद में 96 लाख की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
चकाई. चकाई प्रखंड की तीन पंचायतों के मुखिया के पंचायत सचिव के साथ मिलकर 15वीं वित्त आयोग योजना मद में 96 लाख की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर चकाई थाने में संबंधित मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी देते हुए पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत राशि के लेनदेन में एफएमएस प्रणाली का उपयोग करने एवं सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल से ही सामग्री की खरीदारी करने का सख्त निर्देश दिया गया था. परंतु चकाई प्रखंड के रामसिंहडीह पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश पासवान, बरमोरिया पंचायत मुखिया सबीना मुर्मू एवं कल्याणपुर मुखिया सुदामा देवी ने अपने पंचायत सेवक राधेश्याम यादव के मिली भगत से सभी राशि की निकासी चेक द्वारा करके राशि की बंदरबांट कर ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्तरीय जांच दल ने तीनों पंचायत की जांच की. जांच टीम ने पाया कि मनमाने तरीके से रामसिंहडीह पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश पासवान ने चेक संख्या 596086, 85, 87, 89 एवं 90 के माध्यम से पंचायत सेवक राधेश्याम यादव के नाम पर चेक काटकर चार लाख 27 हजार की राशि पंचायत सेवक को भुगतान कर दिया. इसी प्रकार बरमोरिया पंचायत की मुखिया ने भी पंचायत सेवक राधेश्याम यादव के नाम पर 466503 चेक संख्या द्वारा 50000 की राशि का भुगतान कर कर दिया. रामसिंहडीह पंचायत द्वारा 43 लाख 15,238 बरमोरिया पंचायत के मुखिया द्वारा 27 लाख 32018 रुपये व कल्याणपुर पंचायत के मुखिया द्वारा 25 लाख 56000 रुपये की निकासी कर ली. यानी कुल मिलाकर 96 लाख तीन हजार की राशि अवैध तरीके से चेक द्वारा नकद की निकासी कर ली. विभाग द्वारा इन तीनों पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक को एक सप्ताह का समय देकर अवैध तरीके से निकाली गयी राशि को पंचायत के खातों में जमा कर साक्ष्य विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया. परंतु तीनों पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद जिला पंचायत राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चकाई थाना में कांड संख्या4/25 के तहत रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है