झाझा. यूट्यूबर सह मां तारा अस्पताल संचालक संजीव कुमार बरनवाल ने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव, यूट्यूबर हर्ष बरनबाल, अपोलो अस्पताल संचालक सुभाष बरनबाल पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने थाने में दिये आवेदन में बताया कि मंगलवार रात 9:47 बजे अपोलो के संचालक सुभाष बरनवाल के मोबाइल नंबर से केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव ने फोन कर मुझे अपने घर पर बुलाया. जब मैं उनके घर पर पहुंचा तो वहां सुभाष बरनबाल, यूट्यूबर हर्ष बरनवाल व अन्य कई लोग मौजूद थे, जो शराब पी रहे थे. मेरे वहां पहुंचते ही उक्त लोग उठे और गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान मेरे पॉकेट से साढ़े सात हजार रुपये व अंगूठी भी छीन ली. मैंने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचायी. दूसरी ओर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव ने भी थाने में आवेदन देते हुए बताया कि मां तारा अस्पताल के संचालक सह यूट्यूबर संजीत बरनवाल अपने अस्पताल में अवैध दवा दुकान चलाते हैं. इस संबंध उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज की. इसके साथ ही कहा कि मेरी पहुंच कई अधिकारी तक है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो. उन्होंने धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी की भी मांग की और कहा कि एक सप्ताह के अंदर राशि नहीं दोगे तो अंजाम बुरा होगा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है