झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के अतिव्यस्तम इलाका पिपराडीह मोहल्ला के एक पत्तल दुकान व गोदाम में बीते शुक्रवार की रात आग लग गयी. आग की उठी लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया व लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया. हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव करने लगा. लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर थाना और एसडीपीओ कार्यालय से अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग किसी तरह आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक निरंजन कुमार ने बताया कि गोदाम में ग्लास, प्लेट रखा हुआ था. जिसमें पटाखा से आग पकड़ लिया. अगलगी की घटना में करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि मेरा रोजगार का साधन मात्र यही था जिससे मेरा और मेरे परिवार का भरण-पोषण होता है वह भी जल गया अब हमारे समक्ष परिवार चलाने को लेकर कठिनाई उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है