चकाई. प्रखंड की पेटार पहाड़ी पंचायत के उरवा गांव में सोमवार दोपहर में खलिहान में आग लगने से किसान बबलू राय का 10 हजार रुपये के पुआल व डेढ़ क्विंटल धान जलकर राख हो गये. सूचना मिलते दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान बबलू राय ने बताया कि घर से सटे खलिहान में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे 10 हजार रुपये के पुआल व डेढ़ क्विंटल धान जलकर राख हो गये. पीड़ित किसान ने बताया कि घटना में 50 हजार के संपत्ति का नुकसान हुआ है वहीं पीड़ित किसान ने चकाई सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है