झाझा. आगामी दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड समेत कई जगह पर पटाखा दुकानदारों व अन्य लोगों को जागरूक करते हुए दुकान के पास पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी व अन्य सामान रखने का निर्देश दिया, ताकि अप्रत्याशित घटना होने पर अविलंब उसपर काबू पाया जा सके. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार शर्मा के निर्देश पर कर्मचारियों ने पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. कर्मचारियों ने दुकानदारों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि पटाखा से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने दुकान के सामने पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी व अन्य सामग्री रखें .ताकि किसी भी तरह की कोई घटना होने पर अविलंब उसपर काबू पाया जा सके .उन्होंने कहा कि बचाव व सुरक्षा को लेकर अन्य तरह के भी सामग्री रखा जा सकता है. दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा करने से किसी को भी नुकसान नहीं होगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है