9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पूजा के दौरान सभी पंडालों के पास हो अग्निशमन दल की तैनाती : डीएम

डीएम ने बैठक कर सुरक्षा के बाबत की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

जमुई.

दुर्गा पूजा को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक कर आयोजन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अग्निकांड से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों को पूजा स्थल के आसपास रखें, ताकि किसी भी प्रकार का घटना घटने पर त्वरित करवाई की जा सके. साथ ही साथ संवेदनशील स्थलों की सूची प्राप्त कर चिह्नित स्थलों पर प्रशिक्षित आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सिविल सर्जन जमुई को अग्नि आपदा की स्थिति में एक डेडिकेट बर्निंग वार्ड को तैयार रखने का निदेश दिया गया. उन्होंने नगर परिषद जमुई अंतर्गत सभी मुख्य पूजा स्थल अथवा पंडाल का निरीक्षण करने एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला आपदा सलाहकार को दिया गया. डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान अगर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर आपातकालीन सहायता नंबर 112 तथा आपदा प्रबंधन शाखा का सहायता नंबर 9771109565 उपलब्ध कराया गया है. इस सहायता नंबर पर फोन करके आम जन सहायता ले सकते हैं. मौके पर अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपदा सलाहकार जमुई सहित आपदा मित्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें