जगन्नाथडीह गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मौके पर पहुंचे दो अग्निशमन वाहन के सहयोग से पाया काबू
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के नीम नवादा पंचायत के जगन्नाथडीह गांव में बुधवार को स्व जलधर यादव की पत्नी रिंकू देवी के घर में आग लग जाने से सारा समान जल गया. जानकारी के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी. घटना को लेकर रिंकू देवी ने बताया कि घर के समीप पुआल रखा हुआ था. आग पहले पुआल में लगी और देखते-ही-देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. गांव के लोगों के साथ आग बुझाने को लेकर काफी प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद मामले की सूचना खैरा थाना को दी गयी. खैरा थाना की ओर से भेजे गये दो अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सारा सामान जल गया. उन्होंने बताया कि अगलगी में घर में रखा धान-चावल समेत सारा समान जल गया और हमलोगों के समक्ष भोजन तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पुआल जल जाने से मवेशियों के समक्ष भी चारे का संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है