शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो लाख की क्षति

सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:56 PM

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के गोखुला गांव में मंगलवार को एक घर में आग लग जाने से घर में रखे गोदरेज, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पलंग समेत दो लाख से अधिक का सामान जल गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर गोखुला गांव निवासी उमेश ठाकुर के घर के दूसरे तल पर एक कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हवा की गति तेज रहने के कारण आग की लपटें तेज हो गयी. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा समरसिबल एवं अन्य उपकरण के माध्यम से पानी की व्यवस्था कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस दौरान घर के कमरे में रखा खाने पीने का अनाज, कीमती कपड़े, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, गोदरेज, पलंग आदि पूरी तरह से जल गये. पीड़ित परिवार का कहना है कि आग लगने से घर का कई सामान जलने के साथ-साथ घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें दो लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामीण निवास कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार, रजनीकांत कुमार, जयप्रकाश सिंह, रजनीश कुमार, कुंदन कुमार, कारू सिंह सहित कई ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version