धनामा गांव में लगी आग, लाखों का नुकसान

ग्रामीणों व दमकल की मदद से पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:12 PM

अलीगंज. प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव में गुरुवार को दोपहर में घर में आग लगने से घर में रखे अनाज सहित अन्य सामान जल गये. पीड़ित गृहस्वामी रामबालक महतो ने बताया कि गुरुवार दोपहर अचानक मेरे घर में आग लग गयी. हमारे खेत में गेहूं का कटनी चल रही थी. घर पे कोई नहीं था. पड़िसियों द्वारा सूचना दी गयी कि तुम्हारे घर में आग लग गयी है. सूचना मिलते ही घर आये तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पछुआ हवा के के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. बथान के चालान पे रखे 100 मन प्याज, आलू समेत कई सामान जल गये. बथान के बगल में बसबुट्टी में भी आग लग गय. जिससे आग तेजी से फैलने लगी. कुछ देर के लिए चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग एवं अग्निशमन की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सामान जल गये. पीड़ित ने सहायता राशि को लेकर अंचलाधिकारी व थाना में आवेदन देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version