घर व दुकान में लगी आग, एक झुलसा, पटना रेफर
घटना में घर में रखा लाखों का समान जला
जमुई. जिला मुख्यालय के महाराजगंज बाजार स्थित एक घर में शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से घर और दुकान में जल गयी. इसके चपेट में आने से गृहस्वामी गंभीर रूप से झुलसकर गये. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल महाराजगंज निवासी स्व हरिद्वार भगत के 55 वर्षीय पुत्र अजय भगत हैं. घायल अजय भगत ने बताया कि मैं महाराजगंज स्थित अपने घर के आगे ही गिफ्ट की दुकान चलाता हूं. शनिवार सुबह मैं अपने घर की छत पर कुछ कार्य कर रहा था. मेरी पत्नी घर के मंदिर में पूजा का दीपक जलाकर बाहर मंदिर में पूजा करने चली गयी थी. इसी दौरान दीपक से घर में आग लग गयी. लेकिन मुझे पता नहीं चल पाया. जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घर से निकलने के क्रम में मैं आग की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर दो वाहनों के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. अगलगी की घटना में घर में रखा लाखों का समान जल गया. फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.