धान के पुंज में लगी आग, करीब 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान
प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के भेलबिंदा गांव स्थित एक खलिहान में रविवार दोपहर आग लग जाने से दस धान पुंज जलकर राख हो गये.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के भेलबिंदा गांव स्थित एक खलिहान में रविवार दोपहर आग लग जाने से दस धान पुंज जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया. तब तक काफी नुकसान हो गया था. पीड़ित किसान कुशल यादव, जोगी यादव, बालकिशन यादव, बुधन यादव, गोपी यादव, विशप यादव, चुरामन यादव ने बताया कि कई किसानों का खलिहान एक भी स्थान पर बनाया गया है. दोपहर में अचानक खलिहान से निकलते को आग देखकर हमलोग आनन-फानन में वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों पुंज जलकर कर राख हो गये. लोगों ने बताया कि आग कैसे लगी है इसका पता नहीं है. लेकिन आगलगी में किसानों को 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
धान के पुंज में लगी आग, हजारों रुपये की क्षति
अलीगंज. बीते शनिवार रात्रि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में रहे खलिहान में आग लग जाने से हजारों रुपये मूल्य के धान की फसल जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान गिलानी पासवान ने बताया कि हमलोग अपने घर में सोये थे. देर रात अचानक धान पुंज में आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पुंज जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. किसान गिलानी पासवान ने बताया कि खेतीबारी कर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. धान फसल जल जाने से हमें सालभर खाने की चिंता सता रहा है. उन्होंने अंचल कार्यालय व चंद्रदीप थाना में आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है