Jamui News : साड़ी दुकान में लगी आग, एक करोड़ की संपत्ति का नुकसन, व्यवसायियों में मची रही अफरातफरी
तीन अग्निशमन वाहनों ने छह घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर पाया काबू
अलीगंज.
बीते गुरुवार देर रात प्रखंड मुख्यालय के अलीगंज बाजार स्थित एक बिल्डिंग में अचानक आग लग जाने से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार, उस बिल्डिंग में नीचे रहे शृंगार की दुकान में आग लगी थी जिसने ऊपरी तल्ले के अर्पित साड़ी शोरूम को भी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग बिल्डिंग मालिक के आवास को भी अपने आगोश में ले लिया. अगलगी में शृंगार दुकान, कपड़ा दुकान के साथ-साथ बिल्डिंग मालिक के घर में रखे सारे सामान जल गये. घटना में घर के लोग बाल-बाल बच गये. बिल्डिंग के मालिक सह अर्पित साड़ी दुकान के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि अन्य दिनों के तरह हमलोग घर में सोये हुए थे. आग की ताप महसूस कर हमलोग उठे तो देखा कि ऊपर व नीचे की दुकान से आग की लपट निकल रही है. उन्होंने बताया कि आगे इतनी तेजी से फैल रही थी कि हमलोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. आनन-फानन में हमलोग घर से बाहर आये और इसकी सूचना थाना को दी. देखते-ही-देखते आग विकराल रूप ले लिया और नीचे से ऊपर तक पूरे बिल्डिंग को अपनी आगोश में ले लिया. आग को देखकर आसपास के लोगों में भी अफरातफरी का माहौल बन गया था. लोगों को उनके घरों में भी आग लगने का भय सता रहा था. थाना की सूचना के बाद पहुंची तीन अग्निशमन वाहन द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान सहित पूरा मकान जल गया. घटना के बाद मकान मालिक सह दुकानदार का पूरा परिवार सदमे में है. पीड़ित द्वारा सीओ व थाना में आवेदन देकर मदद दिलाने की मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है