गोदाम में लगी आग, 80 लाख रुपये के सामान जले
जिला मुख्यालय के बोधवन तालाब स्थित बजरंगी सेल्स दुकान के गोदाम में आग लग गयी. इस घटना में गोदाम में रखे सारा सामान जल गये.
जमुई. जिला मुख्यालय के बोधवन तालाब स्थित बजरंगी सेल्स दुकान के गोदाम में आग लग गयी. इस घटना में गोदाम में रखे सारा सामान जल गये. करीब 80 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बोधवन तालाब स्थित बजरंग सेल्स के गोदाम में धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अग्निशमन टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मेहनत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया. बजरंगी सेल्स के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि इस घटना में गोदाम में रखा सैमसंग कंपनी के दर्जन भर एलईडी, एयर कंडीशन सहित कई सामान जलकर राख हो गये. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मोबाइल दुकान के पहले मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लगी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है