Jamui News : बाहर आसमान से बरस रही आग, अंदर जला रही है गर्म हवा
17 जून को हो सकती है पहली बारिश
जमुई.
बीते डेढ़ महीने से गर्मी की तपिश झेल रहे जिले वासियों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं है. जहां बाहर आसमान से आग बरस रही है, तो वहीं घर के अंदर गर्म हवा लोगों को जला रही है. शनिवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने लोगों को परेशान कर दिया. गौरतलब है कि बीते एक महीने से भी अधिक समय से गर्मी परवान पर है. सुबह होने के साथ ही सूर्य की तपिश लोगों को घर से बाहर निकलने से रोक रही है. वहीं पूरे दिन चल रही गर्म हवा लोगों को घर में भी जलन का एहसास दे रही है. आने वाले एक सप्ताह में लोगों को भी गर्मी से राहत मिलने के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे17 जून को हो सकती है पहली बारिश
मौसम पूर्वानुमान की मानें तो आगामी 17 जून को बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि मौसम पूर्वानुमान में यह लगातार कहा जा रहा है कि इस वर्ष बारिश की प्रचुर संभावना है तथा मानसून में अच्छी बारिश होगी. इसका असर मौसम पूर्वानुमान पर देखने को मिल भी रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 17 जून को बारिश की शुरुआत हो सकती है. जिसके बाद आने वाले दिनों में लगातार बारिश की संभावना है. हालांकि इससे पहले लोगों को भारी गर्मी और तपती धूप का सामना करना ही पड़ेगा.आनेवाले दिनों का तापमान
अधिकतम- न्यूनतम09 जून (रविवार) 42- 2910 जून (सोमवार) 40- 3011 जून (मंगलवार) 39- 30
13 जून (बुधवार) 40- 2714 जून (गुरुवार) 39- 2715 जून (शुक्रवार) 38- 2616 जून (शनिवार) 37- 25
17 जून (रविवार) 39- 2724 जून (सोमवार) 39- 27डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है