14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगंज बाजार में दहशत फैलाने को अपराधियों ने चलायी दो राउंड गोली, युवक घायल

crime in jamui

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस, की जा रही सीसीटीवी कैमरे की जांच प्रतिनिधि, अलीगंज चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में शुक्रवार की देर शाम दहशत फैलाने की नीयत से अपराधियों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसे परिजन द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जमुई लेकर चले गये. घायल युवक की पहचान अलीगंज बाजार स्थित गोखुलचक निवासी राजकुमार नोनिया के 20 वर्षीय पुत्र राम कुमार के रूप में हुई. घायल युवक राम कुमार ने बताया कि वह अलीगंज बाजार स्थित अपने सब्जी की दुकान के पीछे बैठ कर मोबाइल चला रहा था. तभी अचानक दो अज्ञात अपराधी आये और देखते ही देखते दो राउंड गोली चला दी और फरार हो गये.एक गोली उसके हाथ को छूते हुए पार हो गयी. हालांकि अंधेरा होने की वजह से वे अपराधियों को नहीं पहचान पाये. लेकिन गोली क्यों चलायी गयी है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. इधर सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना स्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. फिलहाल घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें