गोलीबारी से दहला सदर थाना क्षेत्र का लगमा मुहल्ला, छानबीन में जुटी पुलिस
सदर थाना क्षेत्र के लगमा मुहल्ला में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव और जमकर फायरिंग हुई है.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लगमा मुहल्ला में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव और जमकर फायरिंग हुई है. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन इस दौरान करीब 10 से 12 राउंड से भी अधिक फायरिंग की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, लगमा मुहल्ला में दो-चार दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर बीते शनिवार को भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और पथराव होने लगा. इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गयी. अचानक हुए गोलीबारी से पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया था.
दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर एक पक्ष की सुलेखा देवी ने बताया कि शाम 8:40 बजे मैं अपने घर पर थी तभी धर्मेंद्र रावत, जितेंद्र रावत, रंजीत रावत, रवि रावत, कन्हैया रावत, निकेश कुमार सहित अन्य लोग ईंट-पत्थर से मेरे घर पर हमला कर दिया और इसके साथ ही गोलीबारी करने लगे. हम सभी लोग घर छोड़कर भाग गये और तब जाकर जान बच सकी. महिला ने बताया कि उक्त लोगों ने दस-से-बारह राउंड गोलीबारी की. वहीं दूसरे पक्ष से भी मामले में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद देर रात पुलिस की टीम लगमा पहुंची और मामले की छानबीन की. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है, इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. गोलीबारी की इस घटना के बाद लगमा मुहल्ला में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है