जमुई. पहले चरण में होने वाले मतदान के दौरान जमुई लोकसभा क्षेत्र में आज चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के कई टुकड़ियां जिले में तैनात की गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है. इसमें संवेदनशील तथा अति संवेदनशील की श्रेणी में आने वाले मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. चुनाव को लेकर अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. केंद्रीय पुलिस बल की टुकड़ियों को सभी मतदान केंद्रों के अलावा अन्य सभी संवेदनशील इलाकों में भी तैनात किया गया है. बताते चलें कि पुलिस द्वारा जिले भर के सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं किसी भी मतदान केंद्र पर किसी तरह की विषम स्थिति उत्पन्न हो, तो उस पर कंट्रोल करने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. वहीं जिन भी इलाकों में संवेदनशील पुल-पुलिया तथा अन्य ऐसे रास्ते हैं जिससे होकर पोलिंग पार्टी पर पुलिस दल को गुजरना है, उन सभी इलाकों की गहन जांच भी करायी जा रही है. बताते चलें कि जिले का एक बड़ा भू-भाग नक्सल प्रभावित माना जाता है. चुनाव के दौरान वहां नक्सली गतिविधि होने की आशंका रहती है. इसे लेकर पुलिस काफी पहले से सजगता दिखा कर लगातार सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर प्रयासरत थी. पुलिस अधीक्षक कई मर्तबा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे चुके हैं.
इस बार मतदान में शामिल होंगे 19 लाख सात हजार मतदाता
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जमुई लोकसभा के कुल छह विधानसभा में 19 लाख 07 हजार 126 मतदाता हिस्सा लेंगे. सबसे अधिक मतदाता झाझा विधान सभा तथा सबसे कम शेखपुरा विधानसभा में हिस्सा लेंगे. जमुई लोकसभा में इस बार 09 लाख 96 हजार 2 सौ 46 पुरुष मतदाता, जबकि 09 लाख 9 हजार 1 सौ 90 महिला मतदाता को मिलाकर कुल 19 लाख 05 हजार 487 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 51 थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. डीएम ने बताया कि तारापुर विधानसभा में 339212, शेखपुरा में 264100, सिकंदरा विधानसभा में 309487, जमुई विधानसभा में 323739, झाझा विधानसभा में 341989 तथा चकाई विधानसभा में 326960 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
1400 भवनों में बनाये गये हैं 1900 मतदान केंद्र
तारापुर विधानसभा में कुल 340 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. इसके लिए 207 भवन इस्तेमाल में लाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के कुल 248 भवनों में 282 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 229 भवनों में 313 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए 223 भवनों में 319 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. झाझा विधानसभा में 247 भवनों में 352 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे तथा चकाई विधानसभा के 271 मतदान भवन में 335 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1425 मतदान भवनों में जमुई लोकसभा के लिए कुल 1941 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे.बनाये गये हैं 222 सेक्टर, काम पर लगे हैं 44 जोनल मजिस्ट्रेट
लोकसभा चुनाव को लेकर कल 222 सेक्टर बनाये गये हैं. तारापुर और शेखपुरा विधानसभा के लिए 38-38 सेक्टर बनाए गए हैं. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 32 सेक्टर बनाए गए हैं. जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए 34 सेक्टर बनाए गए हैं. झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 सेक्टर बनाए गए हैं तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 41 सेक्टर बनाए गए हैं. जमुई जिले में कुल 146 तथा जमुई लोकसभा के सभी छह विधानसभा को मिलाकर कुल 222 सेक्टर बनाए गए हैं. इसके अलावा जमुई जिले के लिए कुल 44 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. तारापुर शेखपुरा को मिलाकर कुल 65 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 20 सुपर जनरल मजिस्ट्रेट को चुनाव कार्य के लिए लगाया गया है. इसके अलावा चुनाव कार्य में के दौरान पारदर्शिता एवं आचार संहिता के नियमों का सतत पालन करने के लिए 15 एसएसटी चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पांच मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट तथा अंतर जिला एवं अंतर सीमा पर भी चेक नाका बनाया गया है .मतदान के दौरान किसी भी तरह की शिकायत होने पर आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
डीएम : 9473191404
एसपी : 9431800007एसडीओ : 9473191406
एसडीपीओ : 9431800025जिला कंट्रोल रूम
06345-22452506345-224526
18003456293