पहले खैरा में की लूट, फिर बरहट में बाइक लूटी
आधा दर्जन अपराधियों ने एक ही दिन दो जगहों पर की थी लूट, पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन, घटना में शामिल एक अपराधी को किया गिरफ्तार
जमुई. जिले के खैरा और बरहट थाना क्षेत्र में तीन मई को हुई लूट की दो अलग-अलग घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पहले खैरा में लूट की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद वे लोग बरहट चले गये और वहां लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इन दोनों घटनाओं का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल गिरोह की पहचान कर ली है. इसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूटी गयी मोबाइल, मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि तीन मई को खैरा थाना क्षेत्र के निजुआरा पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने खैरा थाना क्षेत्र के तिलेर निवासी लालजीत कुमार के साथ हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने उसके पास से पांच हजार रुपये नकद, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिया था. इसे लेकर 04 मई को खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तीन मई को ही बरहट थाना क्षेत्र के गूगलडीह व चंद्रशेखर नगर के बीच कमला आहर के पास आधा दर्जन अपराधियों ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुडीला गांव निवासी ऋतिक कुमार के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व ढाई हजार रुपये की लूट की थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन दोनों मामलों में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही थी तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छानबीन की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बानपुर से प्रकाश दास, पिता फागो रविदास को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटी गयी मोबाइल तथा उसके निशानदेही पर लूटी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि यह सभी अपराधी एक गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के अलावा खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह, खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार तथा तकनीकी शाखा जमुई के कर्मी एवं जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है