पांच आरोपितों ने किया सरेंडर

अलग-अलग मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों ने जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:02 PM

जमुई. अलग-अलग मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों ने जमुई कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. आत्मसमर्पण करने वालों में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी बिंदु कुमार पासवान, कल्याणपुर गांव निवासी सुनील मंडल, झाझा थाना क्षेत्र के बैजला औरैया गांव निवासी धर्मेंद्र यादव, नवादा जिले के पकरीबरावां निवासी बब्लू यादव तथा आजाद कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी पर मारपीट और अपहरण करने का मामला दर्ज था जिसमें सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की बढ़ती दाबिश के कारण शुक्रवार को कोर्ट पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ई-रिक्शा के धक्के से साइकिल सवार छात्रा घायल

जमुई. शहर के महिसौड़ी चौक के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने साईकिल सवार को धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में साईकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि ई-रिक्शा पर सवार दो सवारी भी घायल हो गये. घायल छात्रा को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जबकि घायल दो अन्य लोगों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. घायल छात्रा सदर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी है. बताया जाता है कि प्रिया कुमारी इंटर के प्रथम वर्ष की छात्रा है. जो अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर सवार होकर शहर के बाइपास स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए जा रही थी. जैसे ही वह महिसौड़ी चौक के समीप पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया. जिससे छात्रा घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version