चोरी की पांच बाइक के साथ पांच गिरफ्तार, गैराज संचालक कर रहे थे तस्करी

जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल को बरामद की है तथा चोरी हुई मोटरसाइकिल को बेचने वाले गैराज संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:37 PM

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल को बरामद की है तथा चोरी हुई मोटरसाइकिल को बेचने वाले गैराज संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार देर शाम 7:00 बजे वाहन चेकिंग के क्रम में जब एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चालक से कागजात मांगा गया, लेकिन उसने कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इस दौरान बाइक चालक ने बताया कि उसने स्थानीय गेराज से यह बाइक खरीदी थी. पूछताछ में यह पाया गया कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तब चोरी की मोटरसाइकिल का खरीद- फरोख्त करने वाले एक अवैध गिरोह का भंडाफोड़ किया गया तथा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले में जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी रोहित कुमार साह पिता विनोद कुमार साह, गरभुआ निवासी चंदन कुमार पिता संजय शर्मा, गोपालपुर निवासी कुंदन कुमार पासवान पिता स्व. भगवान पासवान, डुमरकोला निवासी उमेश यादव पिता मथुरा यादव तथा बड़ीबाग निवासी मनीष यादव पिता डीपी यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस दौरान चोरी की पांच बाइक को बरामद की है. इसमें तीन बाइक पटना जिले के कोतवाली तथा आलमगंज थाने से चोरी का मामला भी दर्ज है. इसके अलावा ऑटो वाहन के नंबर लगाकर चलाए जा रहे हैं. अपाचे तथा एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी बरामद की गयी है. छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस, पुलिस अवर निरीक्षक कमलेंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सफीपुर रहमान, रूपेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version