पांच हमलावरों की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी

बीपीआरओ पर हमला करने मामले में पुलिस ने तीन को पहले ही किया था गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:56 PM

जमुई. सोनो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा पर हमला मामले में पुलिस अभी तक पांच हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस पहले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन शेष हमलावरों को पहचान कर लेने के बाद भी पुलिस अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सोनो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा पर अपराधियों ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वे अपने कार्यालय का काम निबटाकर जमुई स्थित अपने आवास जा रहे थे. इस दौरान जब वे खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे, तभी 8 से 10 की संख्या में हमलावरों ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया और उन्हें गाड़ी से खींचकर उन पर हमला कर दिया. इस हमले में बीपीआरओ को गंभीर चोट आयी थी. घटना को लेकर बीपीआरओ उपेंद्र कुमार वर्मा ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले में सोनो निवासी ऋषि कुमार पिता सत्येंद्र राय, आशीष रंजन उर्फ गांधी पिता मुकेश सिंह तथा प्रिंस कुमार पिता प्रमोद राय को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बाकी सभी हमलावरों को भी पुलिस ने पहचान लिया है तथा वीडियो के आधार पर उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया था कि सभी हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन घटना के चार दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल सकी है. बताते चलें कि इस पूरे मामले में राशि के निकासी की जांच का एंगल भी सामने आया था. सोनो पंचायत की मुखिया रेखा देवी व पंचायत सचिव रामस्वरूप सिंह के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31 लाख रुपये की अनधिकृत निकासी की जांच बीपीआरओ के द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है. पुलिस इस हमले में मुखिया और पंचायत सचिव की भूमिका की भी जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में तीन गिरफ्तारी के बाद पुलिस को और कामयाबी नहीं मिल सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version