पांच दिवसीय गोशाला मेला का हुआ समापन

छठ पूजा के अवसर पर नावा आहर छठ घाट पर लगने वाले पांच दिवसीय गौशाला मेला का समापन बीते मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:19 PM
an image

चकाई. छठ पूजा के अवसर पर नावा आहर छठ घाट पर लगने वाले पांच दिवसीय गौशाला मेला का समापन बीते मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. इस दौरान मंगलवार रात्रि को छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा में मेला में लगाई गई विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालु द्वारा चकाई चौक, सरकारी बस पड़ाव, सब्जी मार्केट, जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़, प्रखंड कार्यालय, पंचमुखी मोड़ होते हुए तथा नगर भ्रमण करते हुए नीचे बाजार के बाद नावा आहर छठ घाट पर पहुंचा. जहां स्तुति, आरती के बाद नम आंखों से सभी देवी देवताओं की प्रतिमा को आहर में विसर्जित किया गया. इसके पूर्व शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे, डीजे की ताल एवं धुन पर नाचते गाते जम कर देवी देवताओं का जयकारा लगाते दिखे. वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने एवं शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर चकाई पुलिस काफी सक्रिय दिखी. खुद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ कमान संभाल रखा था. वहीं उन्होंने गौशाला मेला के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर समिति के सदस्यों सहित चकाई की आम जनता का धन्यवाद किया. शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष पपू गुप्ता, सचिव बजरंगी गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रवण लहरी, सदस्य बबलू गुप्ता, पवन केशरी, प्रमोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, श्रवण केशरी, उमेश शर्मा, शंकर साह, बुलु सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version