Loading election data...

Jamui News : पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ राजपुर डुमरी

मां काली मंदिर जीर्णोद्धार व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:57 PM

सोनो.

प्रखंड के राजपुर डुमरी गांव स्थित मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार और प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हो रहे आध्यात्मिक कार्यक्रम से पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ के दौरान गांव में वैदिक मंत्रोच्चार गूंज रहे हैं. महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने कलश में बरनार नदी का पवित्र जल भरकर मंदिर तक की यात्रा की थी. कलश यात्रा से लेकर शतचंडी महायज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आचार्य इंदूभूषण पांडेय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय पंडितों द्वारा संचालित किया जा रहा है. यजमान की भूमिका में मॉडर्न सखी फर्नीचर के मालिक विकास कुमार मंडल व उनकी पत्नी गुड़िया देवी, बांका टाउन के थानाध्यक्ष राकेश कुमार व उनकी पत्नी रितु कुमारी, वार्ड सदस्य अमरदीप कुमार व उनकी पत्नी राधा देवी, राजाराम मंडल व उनकी पत्नी प्रभा देवी और बिटू कुमार व उनकी पत्नी ऊषा कुमारी शामिल थे. रविवार को देवी की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने और माथा टेकने आयेंगे. पूजा के साथ साथ संध्या में प्रवचन व भजन-कीर्तन से भी भक्त भाव विभोर हो रहे हैं. आगामी 15 जुलाई को हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी.

मंत्री, पूर्व एमएलसी, विधायक व गणमान्य पहुंचे

राजपुर में मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार और शतचंडी महायज्ञ के साथ देवी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम भक्तों के साथ-साथ मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य मंदिर में माथा टेकने आ रहे हैं. सूबे के विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद मंदिर पहुंचे. माता के समक्ष माथा टेका और क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं झाझा विधायक दामोदर रावत रविवार को मंदिर पहुंचकर माथा टेकेंगे. रविवार को माता की प्राण-प्रतिष्ठा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version