जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक महिला समेत पांच घायल
थाना क्षेत्र के महापुर गांव का मामला
झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक डाॅ सादाब अहमद ने सभी का इलाज किया. एक पक्ष से घायल की पहचान अर्जुन यादव, उसके पुत्र उमेश यादव और उमेश की पत्नी सविया देवी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से घायल की पहचान कल्लू यादव और उसके पुत्र भूलेंद्र यादव के रूप में हुआ है. उमेश यादव ने बताया कि जमीन विवाद में मेरी बहन के साथ दूसरे पक्ष के लोग मारपीट कर रहे थे. मैं छुड़ाने के लिए गया. तभी भूलेंद्र और उसके साथ अन्य कई लोग मेरे साथ मारपीट करने लगा. तब मेरी पत्नी और पिता बीच-बचाव के लिए आये तो वे लोग उन दोनों के साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया. वहीं घायल कल्लू यादव ने बताया कि मैं अपने जमीन में मकान निर्माण करवा रहा था. तभी उमेश, उसके पिता और अन्य लोगों ने हमलोगों के साथ विवाद शुरू कर दिया. इसका विरोध किया तो वे लोग हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. चिकित्सक ने बताया कि दोनों ओर से एक महिला समेत पांच लोग घायल हैं. सभी खतरे से बाहर है. दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देने की बात कही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने छानबीन की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है