जमीन विवाद में मारपीट के दौरान मां-बेटी समेत पांच घायल
नरसौता गांव का मामला
बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसौता गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये. इस आशय को लेकर पीड़ित ने मलयपुर थाने में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय व उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. घटना के बारे में पीड़िता साबो देवी ने बताया कि हम अपने जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान रविवार की सुबह बगल के ही गोतिया प्रकाश कुमार, सागर कुमार, सुनील तांती आया और जमीन को अपना बताते हुए निर्माण कार्य को रोक कर हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा. जब हमने इसका विरोध किया तो उक्त सभी लोगोु ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया. इस घटना में मां बेटी समेत पांच लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है