ई-रिक्शा पलटने से चालक समेत पांच घायल
जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनियड्डा गांव के समीप हादसा
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनियड्डा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक व एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं चालक को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है. घायल नीमनवादा गांव निवासी रंजित पांडेय ने बताया कि मैं अपनी पत्नी बेबी देवी, पुत्री संजना कुमारी व रोशनी कुमारी के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहा था. इसी दौरान मनियड्डा गांव के समीप ई-रिक्शा की रफ्तार तेज होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में हमलोग घायल हो गये. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
ई-रिक्शा की ठोकर से बाइकसवार लखीसराय निवासी तीन युवक घायल
जमुई. शहर के खैरा मोड़ के समीप ई-रिक्शा व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. 112 नंबर की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल लखीसराय जिले के महुलिया गांव निवासी सुदामा कुमार, अवधेश कुमार तथा राहुल कुमार है. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा का मेला देखने जमुई आये थे. इसी दौरान खैरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा उनकी बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है