बिस्किट लाने दुकान जा रहे पांच वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत
नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में बुधवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
सिकंदरा. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में बुधवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे गणेश प्रसाद वर्मा का पांच वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार अपनी बहन के साथ बिस्किट लाने के लिए दुकान जा रहा था. इसी दौरान वह गली में टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को तार से छुड़ा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. विदित हो कि मृत बच्चे के पिता गणेश प्रसाद वर्मा पैर से दिव्यांग और मां दोनों आंखों से अंधी है. गणेश प्रसाद वर्मा होटल में काम कर किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता है. तीन पुत्री के बाद गणेश वर्मा को एक पुत्र हुआ था. ऐसे में करंट की चपेट में आकर एकलौते पुत्र की मृत्यु से दिव्यांग पिता व मां पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में मृतक बच्चे के पिता गणेश वर्मा ने बताया कि घर के समीप ही एक ट्रक बोरिंग करने के लिए आया था. मंगलवार की रात्रि बोरिंग कर लौटने के दौरान ट्रक से फंस कर तार टूट कर जमीन पर गिर गया. वहीं बुधवार की सुबह मेरा पुत्र अपनी बहन के साथ बिस्किट लाने दुकान जा रहा था. इसी दौरान वह टूटे हुए तार की चपेट में आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है