24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर गिद्धौर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील

गिद्धौर.

मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाये रखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में बीडीओ सुनील कुमार थानाध्यक्ष रीता कुमारी अंचल अधिकारी आरती भूषण के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, उमेश कुमार सहित पुलिस व सैप के जवान शामिल रहे. इस दौरान प्रखंड के धनिया ठीका, मौरा, अलखपुरा, कैराकादो, पतसंडा केतरु नवादा आदि में फ्लैग मार्च कर मुस्लिम धर्मावलंबियों से मुहर्रम पर्व की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही सामाजिक समरसता के साथ पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की पदाधिकारियों ने अपील की. वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने, सौहार्दपूर्ण वातावरण को कायम रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण के अलावे कई पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे.

मुहर्रम जुलूस की होगी वीडियोग्राफी, जारी किया निर्देश

जमुई. मुहर्रम के दौरान जिले भर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही जिले भर में निकाले जाने वाले कई जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि वीडियो ग्राफी के लिए जमुई थाने में पांच स्थलों का चयन किया गया है. वहीं खैरा में एक स्थान, सिकंदरा में दो, चंद्रदीप में एक, झाझा में तीन स्थान इस तरह कुल 12 स्थान पर वीडियोग्राफर तैनात किए जाएंगे. सभी प्रखंडों के लिए वरिय पदाधिकारीयों को तैनात किया जायेगा, जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडेय, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, जिला गव्य एवं विकास पदाधिकारी विनय कुमार चौधरी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, जिला पंचायतराज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जमुई नितेश कुमार शांडिल्य, डीडीसी सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी राजेश कुमार पंडित, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सूरज कुमार शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि जमुई प्रखंड में जमुई थाना के तहत 32 स्थान का चयन किया गया है. खैरा प्रखंड के खैरा थाना के तहत 31 स्थान का चयन किया गया है. सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा थाना में सात स्थान का चयन किया गया है, जबकि लछुआड़ थाना में आठ स्थानों का चयन किया गया है. ईस्ट अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना के 12 स्थान का चयन किया गया है. बरहट प्रखंड के बरहट थाना के तहत पांच स्थान और मलयपुर थाना के तहत छह स्थान का चयन किया गया है. लक्ष्मीपुर थाना में चार स्थान, गिद्धौर थाना में आठ स्थान, झाझा थाना में 18 स्थान, जबकि सिमुलतला थाना में पांच स्थानों का चयन किया गया है. सोनो प्रखंड के सोनो थाना में 10 स्थान चरका पत्थर थाना में 15 स्थान, चकाई प्रखंड के चकाई थाना में 6 स्थान, जबकि चंद्रमंडी थाना में 18 स्थान का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें