9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज आज, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में सोमवार को ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो जायेगा.

गिद्धौर. कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में सोमवार को ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो जायेगा. पहला मुकाबला आज यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल और बीवाइएमए एफसी वाराणसी फुटबॉल क्लब उत्तरप्रदेश के बीच खेला जायेगा. बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दोपहर 01:25 बजे गिद्धौर के महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर पहुंचेंगे. दोपहर बाद 01:35 बजे इस महासमर का आगाज किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र रावत, जदयू प्रदेश युवा नेता राजीव रावत, राजेन्द्र रावत सहित कई एनडीए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी वहां मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर रविवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार एवं सचिव सुजीत सक्सेना सहित अन्य लोगों ने रविवार को तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही देवेंद्र रावत, गुरुदत्त प्रसाद, अशोक केशरी, संतोष रावत, जासीम खान, कैप्टन कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, राजेश कुमार, संजय सिंह, उदय कुमार, श्याम सुंदर रावत, नियाज खान सहित आयोजन समिति के कई सदस्य टूर्नामेंट के सफल आयोजन में लगे हुए हैं.

पैंथर ने एसडीसीसीए को 51 रनों से किया पराजित

झाझा. जिला क्रिकेट लीग मैच के रेलवे चंदवारी मैदान में रविवार को पैंथर जमुई और एसडीसीसीए के बीच मैच खेला गया. पैंथर जमुई की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसडीसीसीए की टीम 20 ओवर में मात्र 57 रन ही बना सकी. इस प्रकार से पैंथर जमुई की टीम ने एसडीसीसीए को 51 रनों से पराजित कर दिया. मैच के दौरान अंपायर के रूप में वसीम अकरम व अंकित कुमार थे. खिलाड़ी शुभम कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें मैन-ऑफ-द मैच का पुरस्कार डॉ सारिका द्वारा दिया गया. मैच में कपिल डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक व जिला क्रिकेट लीग के संयुक्त सचिव डॉ राकेश कुमार ,अमित पासवान, गौरीशंकर पाल, मो जावेद समेत काफी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel