छह जनवरी से होगा गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

जिले के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आगामी 06 जनवरी से ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टुर्नामेंट का महाकुंभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:56 PM

गिद्धौर. जिले के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आगामी 06 जनवरी से ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टुर्नामेंट का महाकुंभ होगा. युवक क्लब गिद्धौर के देखरेख में आयोजित हो रहे इस ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा देश के पांच राज्यों की नामचीन फुटबॉल टीमें इस आयोजन में भाग लेंगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल, बीवाईएमए एफसी वाराणसी, जग्गा यूनाईटेड भुवनेश्वर (उड़ीसा), एफसी गिद्धौर (बिहार), एफसी युनाईटेड राजस्थान, नॉदर्न रेलवे नई दिल्ली, एसएसबी सिलीगुड़ी, दुमहानी इलेवन आसनसोल बंगाल की फुटबॉल टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी. 06 जनवरी को ग्रुप ए का क्वार्टर मुकाबला युथ एकेडमी वीरगंज नेपाल बनाम बी बाई एम ए एफ सी वाराणसी फुटबॉल क्लब उत्तरप्रदेश के बीच होगा. दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जग्गा यूनाईटेड भुवनेश्वर उड़ीसा और एफसी गिद्धौर बिहार के बीच होगा. इन दोनों के विनर टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले 08 जनवरी को आयोजित होगा. वहीं 09 जनवरी को ग्रुप बी के लिए क्वार्टर मुकाबला एफसी युनाईटेड राजस्थान और नादर्न रेलवे नई दिल्ली के बीच आयोजित होगा. वहीं ग्रुप बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एस एस बी सिलीगुड़ी बनाम दुमहानी एलेवन स्पोर्ट्स आसनसोल बंगाल के बीच खेला जायेगा. इन दोनों के विनर टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जनवरी को आयोजित होगा. वहीं 12 जनवरी को एक महिला फुटबॉल शो मैच का आयोजन होगा. टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को आयोजित होगा. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उद्घाटन मैच में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खेल मंत्री सहित कई मंत्री व विधायक इस आयोजन में शिरकत करेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गिद्धौर में राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है, यहां के खेल प्रेमियों के फुटबॉल खेल के प्रति लगाव को देखते हुए इस वर्ष भी यहां यह आयोजन करवाया जा रहा है. टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं. टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर युवक क्लब के सचिव सुजीत सक्सेना द्वारा जोर शोर से आयोजन से जुड़ी तैयारी जारी है. इस मौके पर युवक क्लब के सचिव सुजीत सक्सेना, देवेन्द्र रावत, गुरूदत्त प्रसाद, अशोक केशरी, संतोष रावत, जासीम खान, कैप्टन कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, राजेश कुमार, संजय सिंह, उदय कुमार, श्याम सुंदर रावत, नियाज खान सहित आयोजन समिति के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version