गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट छह जनवरी से
आगामी 06 जनवरी से प्रखंड के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा.
गिद्धौर. आगामी 06 जनवरी से प्रखंड के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा. इसे लेकर रविवारको आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई. जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ जदयू नेता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट 06 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहां के खेल प्रेमियों एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों के फुटबॉल खेल के प्रति लगाव को देखते हुए इस आगामी वर्ष में यहां इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 06 जनवरी से कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में आयोजित होनेवाले इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में कई अंतरराज्यीय टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट को लेकर युवक क्लब के सचिव सुजीत सक्सेना वरीय सदस्य अशोक केशरी आदि ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट 06 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमें कई देशी विदेशी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी. फुटबॉल खेल के इस महाकुंभ में इंटरनेशनल फुटबॉल युथ एकेडमी बीरगंज नेपाल, बीवाई एमए एफसी वाराणसी उत्तरप्रदेश, शास्त्री फुटबॉल क्लब दिल्ली, जग्गा युनाइटेड भुवनेश्वर उड़ीसा एफसी, गिद्वौर फुटबॉल क्लब बिहार, राजस्थान युनाईटेड एफसी, एन आर एस ए नादर्न रेलवे नई दिल्ली, एस एस बी सिलीगुड़ी बंगाल, दुमहानी एलेवन आसनसोल बंगाल आदि कई नामचीन राज्यों की फुटबॉल टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इस इलाके के खेल प्रेमियों का मनोरंजन व फुटबॉल खेल के प्रति उनका उत्साहवर्धन करेंगी. टूर्नामेंट उदघाटन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आने की संभावना जतायी जा रही है. इधर इस ऑल इंडिया टूर्नामेंट आयोजन की खबर इलाके के खेल प्रेमियों को लगते ही उनमें उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव सुजीत कुमार सक्सेना, सदस्य संतोष रावत, अशोक केशरी, जासीम खान, ब्रह्मदेव राम, सोनू कुमार, अजीत राम, रंजीत राम, नीतिश कुमार, नियाज खान, चंदन कुमार के अलावे कई खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है