13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप से 714.24 लीटर विदेशी शराब व बियर बरामद, चालक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई -जमुई मुख्य मार्ग स्थित डूमरी चेकपोस्ट से सोमवार को कपड़े की गठरी से लदे एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद की है.

जमुई. उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई -जमुई मुख्य मार्ग स्थित डूमरी चेकपोस्ट से सोमवार को कपड़े की गठरी से लदे एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद की है. साथ ही वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक पटना जिले के बाढ़ अंतर्गत गुलाबबाग निवासी श्याम कुमार है. बताया जाता है कि बरामद शराब व बियर बंगाल निर्मित हैं जो बंगाल से जमुई की रास्ते बाढ़ ले जायी जा रही थी. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन से शराब की खेप जमुई के रास्ते गुजरने वाली है. सूचना के आधार पर उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में एएसआई राकेश कुमार और इंद्रजीत द्वारा डूमरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पिकअप वाहन में कपड़ा की गठरी लदा था. लेकिन स्कैनर मशीन से जांच के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 64 पेटी, 570.24 लीटर अंग्रेजी शराब और 12 पेटी बीयर, 144 लीटर यानि कुल 76 पेटी यानि 714.24 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गयी. गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel