वन विभाग के अधिकारियों ने मनाया 75वां वन महोत्सव
सारडॉनिक्स प्लस टू विद्यालय में किया पौधरोपण
झाझा. वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने सारडॉनिक्स प्लस टू विद्यालय परिसर में मंगलवार को वन महोत्सव मनाते हुए पौधरोपण किया. इस दौरान उपस्थित वन पदाधिकारी अनीश कुमार, सोनो वन पदाधिकारी प्रिंस कुमार राय, बोड़वा वन परिसर पदाधिकारी राहुल कुमार झा समेत अन्य लोगों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के सहयोग से पौधरोपण किया. उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए वन पदाधिकारी अनीश कुमार सिंह ने कहा कि जितना आवश्यक पौधा लगाना है. उससे अधिक जरूरी उसकी रक्षा करना है. हम सबों को खाली जगह पर निश्चित तौर पर पौधे लगाना चाहिए व लगे हुए पेड़ की सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है. इस पर भी हम सबों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि आप पारिवारिक, सामाजिक महोत्सव में पौधरोपण जरूर करें. इससे न सिर्फ हमारा धरती हरी-भरी रहेगी, बल्कि हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा. कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय निदेशक ई एम अख्तर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्ष के महत्व की जानकारी देते हुए पर्यावरण संतुलित रखने का गुर बताया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से वन विभाग के अधिकारी ने विद्यालय परिसर में वन महोत्सव मनाते हुए हमारे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया है, यह काबिले तारीफ है. कार्यक्रम में प्राचार्य विष्णु शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पौधरोपण पर बल दिया. मौके पर लालटून कुमार, निशा कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है