चंद्रमंडीह. बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककनियां गांव के जंगल में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. इसके कारण जंगल में लगे सैकड़ों पौधे झुलस गये. वन विभाग के एसपीओ संजीत कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ने या सिगरेट पीकर जंगल में फेंक देने के कारण आग लग गयी. आग लगने के कारण 2 सेक्टर में लगे लगभग 25 हजार पौधों में से सैकड़ों पौधे झुलस गये. आग इतनी भयानक थी कि इसकी ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. साथ ही आग में कुछ बड़े पेड़ भी धू-धू कर जलने लगे. इस बीच सूखी हुई घास ने आग में घी का काम किया. इससे आग ने महज कुछ देर में ही जंगल के बड़े भाग को अपने आगोश में ले लिया. इधर आग लगने की सूचना वनकर्मी ने अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक सैंकड़ों पौधे झुलस गये. घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मी को आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
BREAKING NEWS
ककनियां जंगल में लगी भीषण आग, सैकड़ों पौधे झुलसे
घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement