शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व विधान पार्षद, दी सांत्वना

जसीडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार को मिला था मृतक प्रयाग मिस्त्री का शव

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:40 PM

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के केशोफरका गांव निवासी 70 वर्षीय प्रयाग मिस्त्री का शव शुक्रवार को जसीडीह से उनके घर लाया गया. शनिवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य सह चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जदयू नेता संजय प्रसाद केशो फरका गांव पहुंचे और मृतक प्रयाग मिस्त्री के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. दोषियों को सजा मिले इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे. बताते चलें कि प्रखंड के केशो फरका निवासी प्रयाग मिस्त्री का शव गुरुवार की शाम जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर चौक से पुलिस ने बरामद किया था. उनके शरीर पर चाकू के कई जख्म थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनकी हत्या कर शव को फेंका गया है. पॉकेट से मिली डायरी से पुलिस ने उनकी पहचान कर परिवार को सूचित किया था. पोस्टमार्टम व अन्य प्रक्रिया के उपरांत शुक्रवार की देर शाम शव केशो फरका पहुंचा था. उधर सूचना के बाद जसीडीह पहुंचे मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने गांव के ही सकलदेव गुप्ता व उनके बेटे शिवम गुप्ता समेत अन्य को पिता की हत्या के मामले में नामजद करते हुए जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतक प्रयाग मिस्त्री के बेटे ने बताया कि पुराने जमीन विवाद को लेकर उक्त दोनों आरोपियों ने पिता को देवघर स्थित अपने आवास पर बुलाया और अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जसीडीह थाना क्षेत्र के जनकपुर चौक के समीप फेंक दिया गया. घटना से स्तब्ध और शोकाकुल परिवार से मिलकर पूर्व एमएलसी ने मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version