सरस्वती पूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

प्रखंड के गोला दुर्गा मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति की ओर से भव्य सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:08 PM

चकाई. प्रखंड के गोला दुर्गा मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति की ओर से भव्य सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. यहां झारखंड के कलाकारों द्वारा बनाई गयी प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो आकर्षण का केंद्र है. रविवार दोपहर बाद पंडित गुलो पांडेय द्वारा स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विधि विधान से पूजा कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. शाम चार बजे पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सावित्री देवी द्वारा फीता काटकर किया गया. उन्होंने समिति सदस्यों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी तथा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती के ज्ञान के बिना हर इंसान अधूरा है. विद्या ग्रहण करने से ही समाज का कल्याण होगा. पूजा आयोजन समिति के टुनटुन पासवान, कैलाश पासवान, कारू पासवान, प्रहलाद कुमार, अनुराग केसरी, टिंकू गुप्ता आदि ने बताया कि संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक बालक बेदर्दी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. इसके लिए विशाल मंच और पंडाल बनाया गया है. इस अवसर पर बिंदेश्वरी यादव, विकास यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version