देश के विकास में अटल जी का योगदान अविस्मरणीय

भारतीय राजनीति में अजातशत्रु माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:39 PM

सिकंदरा. नगर क्षेत्र के लखीसराय रोड स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय राजनीति में अजातशत्रु माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया. समारोह की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर अटल जी के जीवन व कार्यों की चर्चा करते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह ने कहा की देश के विकास में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी का अहम योगदान रहा. उनके कार्यकाल को भारत का स्वर्णिम काल माना जाता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्ण चतुर्भुज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं को लागू कर देश के विकास को एक नयी दिशा दी थी. उन्होंने कहा कि पोखरण परीक्षण और अग्नि मिसाइल का परीक्षण कर उन्होंने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व के अग्रणी देशों के बीच स्थापित किया. उन्होंने कहा की पोखरण परीक्षण के बाद दुनिया के तमाम देशों द्वारा भारत पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंधों का दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए जिस तरीके से उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया वह एक मिसाल है. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दीक्षित, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, रंजीत केशरी उर्फ जोशी जी, सत्यनारायण पासवान, मंडल महामंत्री सुरेंद्र सिंह, अशोक केशरी, रुद्रदेव सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष विकास गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पूर्व पीएम की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

गिद्धौर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वीं जयंती पर जिला शिक्षा सह प्रशिक्षण महाविद्यालय गिद्धौर में जिलास्तरीय सांस्कृतिक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत युवा एवं कला संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अमित कुमार आर्य एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता सचिन भारती ने की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर युवा एवं कला संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार सिंह ने कहा कि देश में सामाजिक विकास की धारा को आगे ले जाने में एक सच्चे देश प्रेमी के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी का अभूतपूर्ण योगदान रहा है, जिसे भुलाया नही जा सकता. कार्यक्रम की शुरूआत महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति देकर की गयी. मौके पर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9वीं के छात्र हर्षित चंद्र, प्रीति कुमारी, रिशु कुमारी ने अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला. विद्यालय छात्रा राजलक्ष्मी ने गिद्धौर की जमीं कविता की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में मंच संचालन प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के शिक्षक श्री निवास पांडेय ने किया. कार्यक्रम समापन उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत किए गए. महाविद्यालय के डॉ. नावेद खान एवं व्यख्याता सचिन भारती के देखरेख में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के शिक्षक उत्तम कुमार, कृष्णकांत झा, एवं एमजीएस झाझा के शिक्षक नाशिमदत्त द्विवेदी ने अपना सराहनीय योगदान दिया. संगीत शिक्षक निवास परवीन ने मंच संचालन किया. मौके पर प्रेम कुमार, मुर्तजा आलम सहित शिक्षा विभाग के कर्मी, शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version