सिमुलतला आवासीय विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 15 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ.
सिमुलतला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 15 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. छात्र छात्राओं ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. समारोह में जिला पदाधिकारी राकेश कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई मुंगेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की. समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी राकेश कुमार,जमुई मुंगेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, प्रचार्य डॉ सुनील कुमार, झाझा विधायक दामोदर रावत, डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व स्कूली छात्रा के द्वारा विद्यालय गान की प्रस्तुति दी गयी. अतिथियों को मंचासीन होने के उपरांत प्राचार्य डा सुनील कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया. उसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों के द्वारा बच्चों द्वारा हस्तलिखित अर्द्धवार्षिक पत्रिका “नवांकुर बिहार ” का विमोचन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा सुनील कुमार द्वारा की गई.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति
सिमुलतला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला अवासीय विद्यालय की 15वां स्थापना दिवस समारोह में उद्घाटन सत्र की समाप्ति के उपरांत संगीत शिक्षक जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में एक के बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, जट नट्टिन, सूफी समूह, समूह गीतकेवट प्रसंग, रंगीलो मारो ढोलना समूह, युगल उप शास्त्री, मुखौटा, संथाली, झूमर समूह, राजस्थानी, बारह मासा की प्रस्तुति दिया. प्रस्तुति ने सबका ध्यान मंच की तरफ आकर्षित कर लिया. फिर जट- जटिन,बारह मासा लोक नृत्य ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही देश भक्ति नृत्य जमीं- जमीं, कजरी समूह आदि मनमोहक प्रस्तुति ने मिथिला सहित पूरे बिहार की लोक संस्कृति को मानो मंच पर लाकर खड़ा कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के उपरांत प्राचार्य सुनील कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया फिर जन गण मन राष्ट्रगान के साथ समारोह की समाप्ति हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है