16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 152 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

लक्ष्मीपुर पंचायत के सभी 13 पंचायतों में गुरुवार को मनरेगा के द्वारा खेल मैदान बनाने को लेकर शिलान्यास किया किया गया.

लक्ष्मीपुर. मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में एक एक खेल मैदान बनाने का शिलान्यास की शुरुआत गुरुवार को बटन दबा कर किया गया. इसी कड़ी में लक्ष्मीपुर पंचायत के सभी 13 पंचायतों में गुरुवार को मनरेगा के द्वारा खेल मैदान बनाने को लेकर शिलान्यास किया किया गया. जिसमें मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति में बीडीओ प्रेम प्रकाश तथा सीओ रविकांत ने नज़ारी पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगरडीह के खेल मैदान तो वही खिलार पंचायत में पंचायत के मुखिया बलराम सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरलका के खेल मैदान को समतलीय कर उसे खेल योग्य बनाने हेतु शिलान्यास किया. इस खेल मैदान बनाने हेतु कुल अनुमानित राशि 990000 रुपये है. खेल में रनिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोट, बास्केट बॉल कोट बैडमिंटन कोट, खेल सामग्री रखने हेतु कमरा आदि बनवाया जाएगा. मौके पर सभी पंचायतों में पंचायत के मुखिया रोजगार सेवक तथा पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

ग्रामीण क्षेत्रों के युवा थ उत्साहित

गिद्धौर. प्रखंड के सेवा पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत के मुखिया रामाशीष साह के द्वारा किया गया. इस मौके पे उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत वासी खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ियों के लिए खेल अभ्यास को ध्यान में रखते हुए पहली बार यहां खेल मैदान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि उक्त खेल मैदान की कई दशकों से पंचायत वासियों द्वारा मांग की जा रही थी, आमजनों की मांगों को देखते हुए यहां मेरे प्रयास से जमीन उपलब्ध करवा खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है, इधर खेल मैदान निर्माण से जुड़े खबर स्थानीय युवाओं को लगते ही उनमें उत्साह देखा जा रहा है. इस खेल निर्माण शिलान्यास के मौके पर मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक हितेंद्र कुमार, रोजगार सेवक सुमन कुमार, वार्ड सदस्य चंदन पासवान, ममता देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुभाष कुमार, ग्रामीण विकास कुमार, राजू यादव , अमरीका मांझी सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.

घरेलू मैदान से गांव के युवाओं की चमकेगी प्रतिभा

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण कार्य का एक साथ शुभारंभ किया गया. इसे लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं इस दौरान प्रखंड के रामसिंहडीह पंचायत अंतर्गत केरुवाडीह गांव में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, मुखिया ओम प्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मौके पर पीओ संजय कुमार झा ने कहा कि आज बिहार में खेल क्षेत्र के लिए स्वर्णिम दिन है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 638 करोड़ 37 लाख की लागत से 6659 खेल मैदान के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. मनरेगा के माध्यम से सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है कि अब हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसमें खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए ट्रैक, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल के कोर्ट फुटबॉल के लिए गोल पोस्ट भी इसी योजना से तैयार किए जायेंगे. साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो और कबड्डी के लिए भी जरूरी इंतजाम किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि जो सुविधा युवाओं को पहले प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर मिलती थी वह सभी सुविधाएं अब मुख्यमंत्री के पहल पर पंचायत स्तर पर ही मिलेगी. यह निर्णय खेल के क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर कनीय अभियंता ओंकार पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें