25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथेनॉल प्लांट मारपीट मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

बीते 18 सितंबर को चकाई स्थित एथेनॉल प्लांट के मजदूर पर हुए जानलेवा हमला कांड का चकाई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

चकाई. बीते 18 सितंबर को चकाई स्थित एथेनॉल प्लांट के मजदूर पर हुए जानलेवा हमला कांड का चकाई पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने चकाई थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना की सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन किया गया. एथेनॉल प्लांट में कार्यरत मजदूर बुधन पासवान जो प्लांट के बगल में मरणासन्न स्थिति में पड़ा मिला था उसे इलाज के लिए देवघर और फिर दुर्गापुर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मामले की छानबीन प्रारंभ की गयी. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों में विक्टर बेसरा एवं मंटू मरांडी को चकाई थाना क्षेत्र के चंडरी गांव से व अजीत मुर्मू को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रेनुवादीह से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की निशानदेही पर जख्मी बुधन पासवान का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एथेनॉल प्लांट में कार्य करने के दौरान पीड़ित बुधन पासवान एवं आरोपितों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद में इन लोगों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बुद्धन पासवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. बेहोश होने पर उसे झाड़ी में फेंक दिया. इस कांड में कुछ और लोग संलिप्त हैं जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के अलावा चकाई थानाध्यक्ष कुमार राकेश कुमार, अवर निरीक्षक लाल बहादुर सिंह अखिलेश कुमार एवं तुलेश्वर गोप शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें